Monday, 14 November 2016

बुधवार से निकलेंगे दो हज़ार के नोट

सरकार ने बैंकों से लोगों की भीड़ करने के लिए एक हफ्ते में रुपए निकालने की सीमा को बढ़ाकर 24 हज़ार कर दिया है. अब ग्राहक एक ही दिन में 24 हज़ार रुपए निकाल सकते हैं.

अब सहकारी बैंकों के जरिए भी नए करेंसी नोटों का वितरण किया जाएगा.
आर्थिक मामलों के मंत्रालय के सचिव ने बताया कि लोगों की समस्याओं को कम करने लिए देश भर में अब माइक्रो एटीएम भी तैनात किए जाएंगे. इन माइक्रो एटीएम से वो सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो कि किसी सामान्य एटीएम से मिलती हैं.
उन्होंने बताया कि देशभर के एटीएमों को दो हजार के नोट और पांच सौ रुपए के नए नोट के सक्षम बनाने के लिए एक रिजर्ब बैंक डिप्टी गवर्नर के नेतृत्व में एक टास्कफोर्स का गठन किया गया है.
उन्होंने बताया कि यह टास्कफोर्स देशभर के एटीएम में सुधार के लिए बैंकों और अन्य एजंसियों के साथ मिलकर काम करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को प्रसारित देश के नाम एक संदेश में आठ और नौ नवंबर की मघ्य रात्रि से पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी.
उन्होंने पुराने नोटों को बदलने और अपने खाते से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी थी. इसके बाद से पूरे देश में बैंकों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
लोगों की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कई रियायतों की घोषणा की है.

स्कूल बंद थे पर परीक्षा शुरू हो गई

भारत प्रशासित कश्मीर में जो 1 लाख से ज़्यादा बच्चे पिछले चार महीने से स्कूल नहीं जा रहे थे, सोमवार से उनके इम्तेहान शुरू हो गए.
लेकिन सरकार का कहना है कि इससे बच्चों का नुकसान नहीं होगा, क्योंकि इम्तहाने में सिर्फ़ आधा पाठ्यक्रम कवर किया जाएगा.
चरमपंथियों ने हालिया हफ़्तों में कई स्कूलों को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद इम्तेहान को टालने की मांग भी उठी.
भारत हिंसा भड़काने के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराता है, जबकि वो इस आरोप से इनकार करता आया है.
दोनों मुल्क़ कश्मीर पर अपना हक़ जताते हैं. 60 बरस से ये इलाक़ा भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की सबसे बड़ी वजह बना हुआ है.

Friday, 11 November 2016

नमक की किल्लत

इन दिनों देश में जहां एक तरफ नोट बदलने को लेकर कोहराम मचा है तो वहीं एक तरफ राजधानी दिल्ली समेत यूपी और मुंबई में कुछ लोग नमक की किल्लत की अफवाह उड़ा रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नमक की किल्लत को लेकर अफवाह उड़ी कि ”नमक 150 से दो सौ रुपये किलो तक बिक रहा है.” ये अफवाह फैलते ही यूपी के बरेली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और रामपुर में नमक को लेकर अफरातफरी मच गई है.  हम आपको बता रहे हैं कि ये महज अफवाह है ऐसी बात अगर आपको भी पता चली है तो बिलकुल भी परेशान ना हों और अपने आस-पास लोगों को भी सही सूचना दें.
यूपी और दिल्ली के साथ मुंबई में भी
मुरादाबाद में तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को बाजार बंद कराना पड़ा. कई जगह नमक लूटने की भी खबर है. अफवाह तो ये भी है कि कई जिलों में नमक 250 रूपये किलो से लेकर 400 रूपये किलो तक बेचा जा रहा है. नमक के कालाबाजारी की ये खबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई हिस्सों से आ रही है. आपको बता दें कि नमक महंगा होने की अफवाह केवल यूपी और दिल्ली में नहीं बल्कि मुंबई के कुर्ला, बांद्रा, नागपाड़ा समेत कई इलाकों में तेजी से फैलाई जा रही है. इस बीच सरकार और स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि नमक की कोई  कमी नहीं है, लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.

इटली मे सारण के सुमित ने जीता रजत पदक

दिघवारा :  सारण जिले के दिघवारा प्रखंड की बरुआ पंचायत के मलखाचक गांव के 13 वर्षीय सुमित यादव ने इटली में रजत  पदक जीत कर देश व राज्य का नाम रोशन किया है. उसने इटली के एंड्रिया में चल रही  वर्ल्ड कप किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में सब जूनियर ग्रुप  के 30 किलो वर्ग में कनाडा के अपने प्रतिद्वंद्वी को हरा कर यह पदक  जीता. भारतीय दल के 14 खिलाड़ियों  में अब तक दो खिलाड़ियों ने देश को पदक दिलाया है. जम्मू-कश्मीर की किकबॉक्सर तजीमूल इस्लाम 
सारण के सुमित ने...
 
ने स्वर्ण पदक जीता है. सुमित  ने वर्ष 2012 में उसने किकबॉक्सिंग  खेलना शुरू  किया और  गांव  में  ही  ट्रेनर निशांत के  प्रशिक्षण के बाद  उसने अपना रुख रामजंगल सिंह बॉक्सिंग क्लब, दिघवारा में किया, जहां कोच रौशन  सिंह, धीरजकांत, आलोक दूबे, विकास सिंह के अलावा महिला बॉक्सर प्रियंका व  वर्षा ने उसकी प्रतिभा को तराशा. फिर क्या था, सुमित उपलब्धियों का  अध्याय रचते हुए पहले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, फिर  2014 में हरियाणा के कुरूक्षेत्र में व 2015 में दिल्ली के तालकटोरा  स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक  जीता. इसी प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन वर्ल्ड कप किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ. भारतीय  दल में शामिल दिघवारा के अमन, प्रियंका, धीरजकांत व सुमित कठिन परिस्थिति  में इटली पहुंचे. अंतिम समय तक वीजा नहीं मिलने से संघ के पदाधिकारियों ने  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह से मदद की गुहार लगायी, तब जाकर  खिलाड़ियों को वीजा मिल सका और  खिलाड़ी वीजा के साथ इटली रवाना हो सके.
किसान परिवार में जन्म
सुमित के पिता  राजन राय एक सामान्य किसान हैं और मां आशा देवी गृहिणी है. सुमित की उपलब्धि  में दादा सुदर्शन राय व दादी हीरा देवी के साथ चाचा अरविंद व देवेंद्र राय  के प्रोत्साहन की अहम भूमिका रही है. सारण का यह  नन्हा बॉक्सर चार भाई  बहनों में सबसे बड़ा है.
अन्य के पदक जीतने की भी उम्मीद 
जानकारी  के मुताबिक सारण के कई खिलाड़ी मेडल मेडल राउंड में प्रवेश कर चुके हैं.   इटली के एंड्रिया से भारतीय टीम के मैनेजर  अशोक सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह तक कई और खिलाड़ियों के पदक जीतने की उम्मीद है.

ट्रम्प से उम्मीदें

ट्रम्प:- अमीरीकी अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने और जन जीवन की सुरक्षा मजबूत करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किये चुनावी वादे जल्द ही नीतियों का रूप ले सकते है '..
अप्रवासन और आतंकवाद पर उनकी समझ का बाद असर न सिर्फ अमेरिका  बल्कि BHARAT समेत पूरी दुनिया पर पड़ेगा |

ट्रम्प की कर सुधार योजना के अनुसार वे अमेरिका मे कॉर्पोरेट कर को वर्तमान 35% से घटा कर 15% पर लाने को वचनबद्ध  है |
इसे अमेरिका  व्यवसय के लिये विश्व के सर्वाधिक आकर्सक  गंतव्यों मे एक बन जायेगा . स्वाभाविक ही है  खाशकर जो अमेरिकी कर धचे के लिए अमेरिका से बाहर चले गए थे , इससे उनके अमेरिका लौटने का आकरसं प्रबल बन जायेगा .

राशिफल समाचार

       राशिफल समाचार       
मेष
मकान स्थिर सम्पति व काम मे उलझनों की समस्या रोजी रोजगार मे परिश्रम से ही अभीष्ट कार्य सिद्ध होंगें; व्यापारिक यात्रा खुशहाल होगी बकाये रकम की प्राप्ति होने की संभावना है। 

 वृष
कर्म क्षेत्र मे संघर्ष अधिक करना पड़ेगा।
कुछ जरूरी कामकाज के प्रसंग उत्साहित करेंगे।
प्रभावशाली माध्यम से लाभ राजनीतिक प्रभाव बढ़ेगा।

मिथुन
हर क्षेत्र मे सफलता , नवीन व्यपारिक योजना सफल होगी।
संतान पक्ष से लाभ होगा।

कर्क
बिगड़े हुए कार्य बनेंगे।परिश्रम से कार्य अनुकूल बनेगी।मित्रो का सहयोग मिलेगा ।
दुशमनो का नाश होगा।

सिंह
समस्याओ का समाधान होगा । दुःखो का समापन। नये व्यकितयों से मुलाकात होगी।
कोई शुभसमचर मिलेगा।

कन्या
आज का दिन आपके लिए फायदेमंद होगा । सभी ओर से शुभ समाचार मिलेंगे ।
धन का योग है।
तूला
शुभ योग है। अच्छी खबरों की प्राप्ति होगी। घर से सहयोग मिलेगा।
कुछ प्रयास पूरे होंगे।

वृष्चिक
मधुर वाणी और चतुराई से आप अपने कार्य सफल कर सकते है। दुश्मनो पर विजय होगी। स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा।

धनु

बोहोत सारे कार्य पूरे होंगे।
विवाह के प्रस्ताव मिलने का योग है। आपके लिए समय अभी बिल्कुल अनुकूलित है। घर मे शांति बनी रहेगी।

मकर
कर्मक्षेत्र मे संतोषजनक प्रगति चतुराई से कार्य प्रबल होंगे। कार्य मे प्रगति होगी ।
सन्तान का सुख मिलेगा।

कुंभ

कर्म क्षेत्र मे नए विरोधी कठनाई उत्पन्न होंगे। वाहन संबंधी कार्यो मे सफलता मिलेगा ।
मानसिक चिंता बनी रहेगी।

मीन

रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। आज का दिन विषम है। वाहन से खतरा है। व्यर्थ की यत्रा से बचे।
मानसिक चिंता बनी रहेगी। 

Thursday, 10 November 2016

शहीदों को श्रद्धांजलि



बिहार के कटिहार जिले मे  वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दि गयी। 
पूरे गलि मे दीप जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दि गयी 

Popular Posts