Friday, 11 November 2016

नमक की किल्लत

इन दिनों देश में जहां एक तरफ नोट बदलने को लेकर कोहराम मचा है तो वहीं एक तरफ राजधानी दिल्ली समेत यूपी और मुंबई में कुछ लोग नमक की किल्लत की अफवाह उड़ा रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नमक की किल्लत को लेकर अफवाह उड़ी कि ”नमक 150 से दो सौ रुपये किलो तक बिक रहा है.” ये अफवाह फैलते ही यूपी के बरेली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और रामपुर में नमक को लेकर अफरातफरी मच गई है.  हम आपको बता रहे हैं कि ये महज अफवाह है ऐसी बात अगर आपको भी पता चली है तो बिलकुल भी परेशान ना हों और अपने आस-पास लोगों को भी सही सूचना दें.
यूपी और दिल्ली के साथ मुंबई में भी
मुरादाबाद में तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को बाजार बंद कराना पड़ा. कई जगह नमक लूटने की भी खबर है. अफवाह तो ये भी है कि कई जिलों में नमक 250 रूपये किलो से लेकर 400 रूपये किलो तक बेचा जा रहा है. नमक के कालाबाजारी की ये खबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा देश के कई हिस्सों से आ रही है. आपको बता दें कि नमक महंगा होने की अफवाह केवल यूपी और दिल्ली में नहीं बल्कि मुंबई के कुर्ला, बांद्रा, नागपाड़ा समेत कई इलाकों में तेजी से फैलाई जा रही है. इस बीच सरकार और स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि नमक की कोई  कमी नहीं है, लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts