Friday, 11 November 2016

ट्रम्प से उम्मीदें

ट्रम्प:- अमीरीकी अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने और जन जीवन की सुरक्षा मजबूत करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किये चुनावी वादे जल्द ही नीतियों का रूप ले सकते है '..
अप्रवासन और आतंकवाद पर उनकी समझ का बाद असर न सिर्फ अमेरिका  बल्कि BHARAT समेत पूरी दुनिया पर पड़ेगा |

ट्रम्प की कर सुधार योजना के अनुसार वे अमेरिका मे कॉर्पोरेट कर को वर्तमान 35% से घटा कर 15% पर लाने को वचनबद्ध  है |
इसे अमेरिका  व्यवसय के लिये विश्व के सर्वाधिक आकर्सक  गंतव्यों मे एक बन जायेगा . स्वाभाविक ही है  खाशकर जो अमेरिकी कर धचे के लिए अमेरिका से बाहर चले गए थे , इससे उनके अमेरिका लौटने का आकरसं प्रबल बन जायेगा .

No comments:

Post a Comment

Popular Posts